
- एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस निम्रत कौर का नाम अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ चर्चा सुर्खियों में है. कई अनिश्चित मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि निम्रत अभिषेक को डेट कर रही हैं. अहम बात यह है कि उनके अफेयर की खबर ऐसे मौके पर आई है, जब मीडिया में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक की ख़बरें भी छाई हुई हैं. इस बीच निम्रत कौर का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रही हैं कि उनकी वजह से कोई मुसीबत में फंस जाएगा. निम्रत का यह बयान पुराना है, लेकिन अभिषेक बच्चन संग लिंकअप की ख़बरों के बीच यह से वायरल हो रहा है.
निम्रत कौर का पूर्व प्रेमी के लिए दिया बयान वायरल
निम्रत कौर (Nimrat Kaur) का जो बयान वायरल हो रहा है, वह उनके पूर्व प्रेमी के बारे में है. उन्होंने 2022 में अभिषेक बच्चन संग अपनी फिल्म ‘दसवीं’ के प्रस्तुति के समय यह बयान दिया था. निम्रत कौर ने अपने एक्स का नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि वह अब शादी कर चुका है और उसके बच्चे हैं. इसलिए वे उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगी. बकौल निम्रत, “मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी. क्योंकि वो शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं। अगर मैं कहती हूं तो यह बुरा होगा. मेरी वजह से वह मुसीबत में फंस जाएगा.”
निम्रत कौर ने अपने पूर्व प्रेमी के बारे में बताया
निम्रत ने आगे कहा था कि उनका एक्स-बॉयफ्रेंड बेहद पढ़ाकू, शर्मीला था और उसके बाल बेहद आकर्षक थे. निम्रत के मुताबिक़, वे केमिस्ट्री के होमवर्क में उसकी मदद करती थीं. इस पर अभिषेक ने उन्हें टोका और पूछा कि क्या उन्होंने कभी अपने टीचर को डेट किया है तो वे हंस पड़ीं और बोलीं, “नहीं। वह मेरा क्लासमेट था.” जब इंटरव्यू लेने वाले ने निम्रत से ब्रेकअप की वजह पूछी तो उन्होंने इसे नेक्स्ट लेवल ले जाने का इशारा किया और कहा, “किसने कहा कि मैं इसे नेक्स्ट लेवल पर नहीं ले जाऊंगी?” यह सुन अभिषेक ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, “ओह माय गॉड! गुड वन.”
इसे भी पढ़ें ⇒ Abhishek संग तलाक की अफवाहों के बीच Aishwarya Rai के इंस्टाग्राम अकाउंट ने खींचा ध्यान, लोग हुए हैरान
अभिषेक बच्चन संग अफेयर पर निम्रत कौर का रिएक्शन
निम्रत कौर ने हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ नाम जोड़े जाने पर रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था कि वे इस तरह की गॉसिप पर ध्यान देने की बजाय अपने काम पर फोकस रखना पसंद करती हैं. बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के ग्रे तलाक की ख़बरें मीडिया में लगातार सुर्खियों में हैं. इस बीच निम्रत कौर के साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का नाम रहा है. हालांकि, दोनों ही ख़बरों पर कोई भी आधिकारिक मुहर नहीं लगी है.
इसे भी पढ़ें ⇒ भारत आकर सीमा हैदर की बदली किस्मत, बोलीं- सचिन को पैसे कमाने की जरूरत नहीं