
Bhojpuri News: ‘बिग बॉस’ (Big Boss) प्रसिद्धि और टीवी एक्ट्रेस अर्शी खान (Arshi Khan) ने हाल ही में एक भोजपुरी फिल्म में कार्य किया था. इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) नजर आए थे. अर्शी खान और खेसारी लाल यादव की ये मूवी बॉलीवुड फिल्म ‘अंदाज’ का रीमेक थी. अब अर्शी खान ने खेसारी लाल यादव पर जमकर निशाना साधा है. टीवी एक्ट्रेस ने भोजपुरी एक्टर के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है. अर्शी खान का कहना है कि खेसारी लाल यादव के साथ कार्यक्रम करने के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ना.
अर्शी खान ने बताया काम करने का अनुभव
अर्शी खान ने हाल ही में खेसारी लाल यादव के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है और बताया है कि उनके साथ काम करके जिंदगी की सबसे बड़ी गलती हो गई थी. उन्होंने कहा है, ‘खेसारी लाल यादव मेरे दोस्त थे. उन्होंने मुझ पर फिल्म में काम करने का जोर डाला. मैंने हां कहा लेकिन उनके साथ शूटिंग के दौरान मुझे पता चला कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी. मैंने कमिटमेंट किया था इसलिए खराब माहौल में शूटिंग की. लेकिन मैं इस बात से टूट गई थी कि उन्होंने फिल्म का प्रमोशन नहीं किया और मेरे द्वारा लीड रोल करने के बाद भी पोस्टर से मेरा पोस्टर हटवा दिया. मु्झे इस इंडस्ट्री में ऐसे पुरुषों के अनुचित व्यवहार के साथ काम करने वाली महिलाओं के बारे में सोचकर फिक्र होती है
Bhojpuri News: काजल ने खेसारी पर लगाए थे गंभीर आरोप
बताते चलें कि अर्शी खान ने पहले फिल्म का हिस्सा होने पर एक्साइटमेंट जाहिर किया था. उनका कहना था कि खेसारी लाल यादव उनके अच्छे दोस्त हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं . हम दोनों बिग बॉस के भिन्न-भिन्न सीजन का हिस्सा रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में खेसारी लाल यादव पर भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. काजल राघवानी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि खेसारी लाल यादव वीडियो कॉल पर न्यूड लड़कियों के स्क्रीन कैप्चर (Screenshot) लेते हैं.
इसे भी पढ़ें ⇒ भारत आकर सीमा हैदर की बदली किस्मत, बोलीं- सचिन को पैसे कमाने की जरूरत नहीं