
Monalisa Transformation: महाकुंभ से घर-घर मशहूर हुई मोनालिसा अब जल्द ही फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखने वाली हैं। मोनालिसा ने एक्टिंग की शुरुआत कर दी है और हाल ही में वो एक इवेंट के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ केरल गईं और इस दौरान वो बला की खूबसूरत लग रही थीं।
इवेट में आईं मोनालिसा
मोनालिसा ने हाल ही में अपनी पहली हवाई यात्रा की। मोनालिसा इस फ्लाइट को लेकर खुश और थोड़ी डरी हुई नजर आईं लेकिन वो आखिरकार केरल पहुंच गईं और वहां जाकर उन्होंने एक इवेंट में हिस्सा लिया। अब उस इवेंट मोनालिसा की कुछ फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
मोनालिसा का बदला रूप
आपको बता दें, इस इवेंट के मोनालिसा (Monalisa) ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था। बालों को स्टाइल किया था और हल्का मेकअप भी किया था। मोनालिसा इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपना फोटोशूट करवाया और लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
केरल के एक इवेंट में गईं मोनालिसा
मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है और उसमें वो स्टेज पर नजर आ रही हैं। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे लोग मोनालिसा की एक झलक पाने के लिए बेचैन हैं और उनके साथ फोटोज खिंचवाना चाहते हैं। मोनालिसा को देखने के लिए सैंकड़ों लोग पहुंचे हैं और वो बस उनकी फोटोज ले रहे हैं।
कैसे वायरल हुईं मोनालिसा
आपको बता दें, मोनालिसा (Monalisa) महाकुंभ से वायरल हुईं। वो महाकुंभ में माला और रुद्राक्ष बेचती थीं और उनकी खूबसूरत आंखों के लोग दीवाने हो गए थे। मोनालिसा ऐसी वायरल हुईं कि उन्हें फिल्मों तक का ऑफर आने लगा और जल्द ही वो एक फिल्म में बतौर एक्ट्रेस नजर आएंगी।