
Tandoori Days Song: बॉलीवुड के फेमस सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं मेकर्स भी इस फिल्म के ट्रेलर और गानों को लगातार लॉन्च कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा बज बन हुआ है. इसी बीच इस फिल्म का लेटेस्ट सॉन्ग ‘तंदूरी डेज’ (Tandoori Days) भी रिलीज किया गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है.
हिमेश रेशमिया और सनी लियोनी की जोड़ी ने मचाया धमाल
हाल ही में ‘बैडएस रवि कुमार’ (Badass Ravi Kumar) फिल्म का ‘हुकस्टेप हुक्का बार’ (Hookstep Hookah Bar) गाना रिलीज किया गया था, जो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था. वहीं इस दौरान एक्टर हिमेश रेशमिया ने फिल्म का एक और गाना ‘तंदूरी डेज’ (Tandoori Days Song) रिलीज़ किया है, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. यह एक हाई-एनर्जी डांस नंबर है, जिसे खुद हिमेश रेशमिया ने गाया है. वहीं हिमेश की आवाज पर मसाला डालने का काम सनी लियोनी (Sunny Leone) ने किया है. इन दोनों की जोड़ी इंटरनेट पर धमाल मचा रही है.
‘तंदूरी डेज’ (Tandoori Days) ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट
‘तंदूरी डेज’ (Tandoori Days Song Video) का म्यूजिक वीडियो गाने की ही तरह धमाकेदार और एनर्जेटिक है. इसमें हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने न सिर्फ आवाज दी है, बल्कि वह सनी लियोनी (Sunny Leone) के साथ डांस करते भी नजर आ रहे हैं. ‘बैडएस रवि कुमार’ (Badass Ravi Kumar Songs) के अब तक कई गाने रिलीज हो चुके हैं, वहीं इसका हर ट्रैक फैंस को प्रभावित कर रह है और साथ ही साथ दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. ऐसे में फैंस को अब बस इस फिल्म के रिलीज का उत्सुकता से इंतजार है.
कब रिलीज होगी बैडएस रवि कुमार? (Badass Ravi Kumar Release Date)
कीथ गोम्स के डायरेक्शन और हिमेश रेशमिया के मेलोडीज के बैनर तले बनी बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar Film) क्लासिक बॉलीवुड कहानी कहने का एक बड़ा जश्न है. बंटी राठौर के शानदार डायलॉग और जबरदस्त एक्शन सीन के साथ यह फिल्म दर्शकों का फुल एटरटेनमेंट करने का वादा करती है. यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.